ख़बर रफ़्तार, रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते रामनगर तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन में इस वर्ष पर्यटकों को जमकर बंगाल टाइगर और भालू के साथ ही अन्य वन्यजीवों के दीदार हुए. इसलिए ये जोन पर्यटकों को काफी भा रहा है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगते रामनगर तराई पश्चिमी के फाटो ईको टूरिज्म जोन को जैव विविधता का खजाना माना जाता है. जहां कई प्रकार के वनस्पतियां और वन्यजीव जंतु मौजूद हैं. यही वजह कि फाटो पर्यटन जोन पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गया है. इस वर्ष यह जोन सैलानियों से गुलजार रहा. सैलानियों ने बंगाल टाइगर व इस जोन में भालू को भी करीब से निहारा. बता दें कि इस पर्यटन जोन में इस वर्ष पर्यटकों को लगातार बंगाल टाइगर के नहाने के साथ ही भ्रमण करने के भी दीदार हुए. उसके साथ ही बहुत कम दिखने वाला भालू भी आसानी से इस पर्यटन जोन में लगातार दिखाई दिया,जो पर्यटकों को देखकर बिल्कुल भी नहीं भाग रहा था.
+ There are no comments
Add yours