ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देश में कई एग्जाम करवाने का जिम्मा सौंपा जाता है। वर्तमान समय में एनटीए की ओर से नीट एग्जाम विवाद के बाद यूजीसी नेट एग्जाम को भी रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आज राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम को भी पोस्टपोंड कर दिया गया है। यह एग्जाम अपरिहार्य कारणों और लॉजिस्टिक्स इश्यू की वजह से किया है।
इन एग्जाम की गड़बड़ियों के चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अपने तय समय पर जारी नहीं हो सकता है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ताजा डिटेल के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
30 जून को रिजल्ट जारी किया जाना है प्रस्तावित
एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को करवाया गया था और इसका रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाना था। लेकिन अभी तक एनटीए की ओर से आंसर की जारी नहीं की गई है। ऐसे में यह संभावित है रिजल्ट भी अपने तय समय 30 जून को जारी नहीं हो सकेगा।
एडमिशन प्रक्रिया में भी होगी देरी
जो छात्र सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से देशभर के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं उनको अब इंतजार करना पड़ सकता है। इस वर्ष इस परीक्षा में 13.48 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था ऐसे में इन सभी स्टूडेंट्स को प्रवेश लेने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
+ There are no comments
Add yours