ख़बर रफ़्तार, विकासनगर: देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्र के ढकरानी कोर्ट पुल के पास शक्ति नहर में 19 जून को पिता-पुत्र ने छलांग लगा दी थी. आज चौथे दिन एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन के तहत पुत्र का शव बरामद किया है. घटना के मुताबिक, बेटा नाराज होकर घर से चला गया था. पिता ढूंढते हुए पहुंचे तो बेटे ने पिता को देख नहर में छलांग लगा दी थी. इसके बाद बेटे को बचाने के लिए पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी थी. तब से दोनों ही लापता चल रहे थे.
+ There are no comments
Add yours