गुरबख्श सिंह काका, नानकमत्ता: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी न के प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह द्वारा गुरु नानक नगरी गोठा 11 जुलाई को हुए अग्निकांड में गुरुद्वारा साहिब तथा पावन श्री गुरु ग्रंथ साहब को जलाए जाने की घटना को लेकर जांच कमेटी बनाई गई थी। जिसको लेकर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बैठक आयोजित की गई।
जिसमे पांचो सदस्यों ने भाग लिया विशेष आमंत्रित सुखविंदर सिंह इंचार्ज यूपी से कम उत्तराखंड सिख मिशन एसजीपीसी को भी आमंत्रित किया गया।विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के उपरांत कल 22 तारीख को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब द्वारा रखे गए अखंड पाठ साहब के भोग का प्रोग्राम है। जिसमें गुरु नानक नगरी की संगत को भी आमंत्रित किया गया उनसे विचार विमर्श कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
सारी संगत से अपील है इस प्रोग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्री गुरु ग्रंथ साहब के बेअदबि कांड का पश्चाताप करेंगे तथा आगे कभी ऐसी घटना ना हो इसके लिए विचार विमर्श भी करेंगे बैठक में मेनेजर रणजीत सिंह, सदस्य गुरवंत सिंह सोनी, सुखवंत सिंह भुल्लर, गुरदयाल सिंह, भाई जसवंत सिंह, शमशेर सिंह, भाई गुरदीप सिंह दीपा उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours