ख़बर रफ़्तार, देहरादून: हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए उत्तराखंड सरकार, स्थानीय उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग, क्वालिटी और ब्रांडिंग पर जोर देने का निर्णय लिया है. दरअसल, हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएस ने निर्देश दिए कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिले इसके लिए मार्केटिंग, क्वालिटी और ब्रांडिंग फोकस किया जाए.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश देते हुए कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखंड राज्य की अम्ब्रेला ब्राण्ड बनाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करें. हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उत्तराखंड के सभी स्थानीय उत्पादों को एक ही नाम और ब्राण्ड मिलने से राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बेहतर मार्केट मिलेगा. हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत पहले चरण में 21 उत्पादों को रखा गया है. लेकिन भविष्य में अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को इससे जोड़ा जाएगा.
+ There are no comments
Add yours