ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक युवती के साथ प्रेमी द्वारा दुष्कर्म और उसके साथी पर दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके एक साथी पर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है. आरोप है कि नाबालिग रहते समय दोनों आरोपियों ने वारदात को दिया था
युवती का आरोप है कि दोनों ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्रेमी पर दुष्कर्म और उसके साथी पर दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो में केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस काे तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि उसका एक युवक के साथ लगभग तीन साल पहले प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह उस समय नाबालिग थी. तहरीर में बताया गया है कि उसके प्रेमी ने उसे मिलने के लिए एक सुनसान जगह पर बुलाया था. जिसके बाद उसे डरा धमकाकर प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. युवती का आरोप है कि इसी दौरान उसके साथी ने भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.
युवती के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई थी. आरोप है कि उसके प्रेमी और साथी ने इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. युवती का आरोप है कि अभी भी उसका प्रेमी और उसका साथी लगातार उसे धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंच कर पुलिस को दोनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव निवासी शाहनूर पर दुष्कर्म और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी सलमान के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास समेत पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है.
+ There are no comments
Add yours