ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: लाखों लोगों का दिल धड़काने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अकसर लाइम लाइट में रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गर्मी के इस मौसम में अभिनेत्री मॉरीशस में राहत की सांस ले रही हैं और वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
इसकी वेकेशन की झलक उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान शहनाज गिल काफी क्यूट लुक अंदाज में नजर आ रही हैं, जिस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं।
शहनाज गिल का वेकेशन वीडियो
रविवार को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मॉरीशस के खुले आसमान के नीचे खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने ‘ऐ उड़ी उड़ी उड़ी ऐ ख्वाबों की बुरी’ गाने को लगाया हुआ है। इस मौके पर एक्ट्रेस अपने समर लुक को पूरा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो पर शहनाज के फैंस उन पर काफी प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अंत में आपको हमारी याद आ ही गई कि रील भी डालनी है। आप जैसी हैं वैसी ही खूबसूरत दिखती हैं। दूसरे फैन ने लिखा, आप बहुत प्यारी हैं शहनाज गिल। अन्य फैन ने लिखा, हम आपको हमेशा खुश देखना चाहते हैं और हमेशा आपका समर्थन करेंगे।
इस मूवी में नजर आएंगी शहनाज
शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और पुलकित सम्राट के साथ फिल्म 100 परसेंट में दिखाई देंगी। इससे पहले वह अभिनेत्री सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान और भूमि पेडनकर के साथ थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- सीडीएससीओ ने नियमों में किया बदलाव, अब अस्पतालों से बाहर के ब्लड बैंकों को नहीं मिलेगा लाइसेंस
+ There are no comments
Add yours