ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: टिहरी जिले में ऋषिकेश के पास बड़ी घटना हो गई. यहां महिला समेत दो लोग नहाते समय गंगा में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक हादसा ऋषिकेश के पास टिहरी जिले में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में नीम बीच पर हुआ. बताया जा रहा है कि एक महिला और पुरुष गंगा में नहाने गए थे, तभी वो दोनों डूब गए. मौके पर मौजूद लोग दोनों को बचाने का प्रयास करते, लेकिन उससे पहले ही दोनों आंखों से ओझल हो गए.
हालांकि अभीतक पुलिस को भी दोनों के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस दोनों लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके परिजनों से संपर्क करने की प्रयास कर रही है. ताकि दोनों को परिजनों को घटना की जानकारी दी जा सके.
+ There are no comments
Add yours