ख़बर रफ़्तार, रामनगर: जंगलों की आग बुझाने के दौरान मारे गए वन वाचरों के परिवार को 50 लाख और घायलों को 25 लाख रुपये देने की मांग की गई है. इसके साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी रखी गई है. समाजवादी लोकमंच के कार्यकर्ताओं ने आग बुझाने के सभी यन्त्रों के साथ ही वन वाचरों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया.
प्रदर्शनकारी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज उत्तराखंड का 1700 हेक्टेयर जंगल पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया है, लेकिन सरकार जंगलों को बचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जंगलों में आग बुझाने को लेकर तैनात किए गए कई वाचरों की मौत होने के साथ ही कई घायल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. घायलों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दे. इसके साथ ही इस कार्य में जुटे कर्मचारियों को शीघ्र वेतन देने के साथ ही उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. उन्हें अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराते हुए नौकरी पर पक्का किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो इसके खिलाफ एक उग्र आंदोलन किया जाएगा.