भारी बारिश से मलबा और बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे बिशनपुर के पास बाधित, पैदल आवाजाही के लिए खुला मार्ग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर विशनपुर के पास मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया. हालांकि बीआरओ यातायात खोलने में जुटा हुआ है. हाईवे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मलबा अधिक आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है. वहीं गंगोत्री हाईवे पर बिशनपुर में एनडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम बोल्डरों और मलबे के बीच कांवडियों को रास्ता पार करवा रही है. वहां पर लगातार बोल्डर गिरने का भय बना हुआ है.

जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद में लगातार बारिश से गंगोत्री राजमार्ग बिशनपुर पास वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया. यहां हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा है, पहाड़ी से फिलहाल भूस्खलन जारी है. राजमार्ग बंद होने से यहां बड़ी संख्या में कांवड़ और तीर्थ यात्री फंसे हैं, जो बेसब्री से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. नेताला सहित दर्ज स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध था, लेकिन नेताला सहित अन्य स्थानों पर मार्ग यातायात के लिए सुचारु किया गया है. बिशनपुर के पास मार्ग खोलने कार्य गतिमान है.

फिलहाल कांवड़ की पैदल आवाजाही के लिए बीआरओ मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बातया कि सुबह विशनपुर के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर गिर थे, लेकिन बीआरओ हाईवे खोलने का प्रयास कर रहा है. वहीं मौके पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours