ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: कहते हैं बच्चा मां के जिगर का टुकड़ा होता है और उस जिगर के टुकड़े पर यदि कोई आंच आ जाए तो मां मौत से भी लड़ जाती हैं. आज एक ऐसा ही नजारा ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती के नाव घाट पर देखने को मिला. जहां गंगा में बह गए अपने पांच साल के बच्चे की जान बचाने के लिए मां अपनी जान खतरे में डालकर मौत से लड़ गई. वहीं जल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया.
वंश की जान खतरे में दिखाई दी तो उसकी मां गुड्डी देवी ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी. किसी तरह गुड्डी देवी वंश तक तो पहुंच गई, लेकिन खुद भी गंगा के तेज बहाव में बहने लगी. इस बीच नाव घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा और राजेंद्र सिंह ने मां बेटे को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया. जान बचाए जाने पर मां बेटे के साथ आए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. कहते हैं कि अपने बच्चे से दुनिया में मां से बढ़कर प्यार करने वाला कोई नहीं है,आज की इस घटना ने इसको चरितार्थ भी कर दिया.
+ There are no comments
Add yours