
खबर रफ़्तार, देहरादून: एसएसपी ने बताया कि कुलदीप एक कंपनी में काम करता है। उसे इन्होंने चार मई की रात में नगर निगम के बाहर खड़ा किया था। ताकि अगर कोई गतिविधि हो तो वह सूचना दे दे। घटना की रात ये दोनों नगर निगम के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। इसके बाद वहां रखी सीढ़ी से स्टोर रूम तक पहुंचे और बड़े पेचकस से ताला तोड़कर स्टोर रूम में दाखिल हो गए।
एक व्यक्ति की जमीन का दाखिल खारिज खुद करने के लिए नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से प्रॉपर्टी डीलर ने रजिस्टर चोरी किया था। पुलिस ने सहारनपुर के सावलपुर नवादा के रहने वाले रविंद्र राणा नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। मगर, जिस रजिस्टर को चोरी करना चाह रहा था उसके स्थान पर कोई दूसरा चोरी कर लिया।
पुलिस ने रजिस्टर को भी आशारोड़ी के जंगलों से बरामद कर लिया है। इस मामले में चोरी शामिल उसका भाई और बाहर निगरानी कर रहा एक युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। सभी की तलाश की जा रही है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गत चार मई को नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से रजिस्टर चोरी होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
+ There are no comments
Add yours