पुलिस ने सात किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, खंगाल रही कुंडली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा

बता दें कि पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत रामनगर के आमडंडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ओवरलोड वाहनों पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई. इसी दौरान चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका तो वह भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया, पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाशी ली तो पुलिस को बैग से 7 किलो से ज्यादा गांजा मिला.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस नशा तस्कर की कुंडली खंगाल रही है.

पुलिस खंगाल रही आरोपी की कुंडली

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिजवान बताया. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से शाहबाद रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वर्तमान में रामनगर के शक्ति नगर क्षेत्र में रहता है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज का उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. ‌उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. साथ ही नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें- 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours