ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी : प्रदेश के आठ लाख पेंशनर्स के खातों में समाज कल्याण विभाग की ओर से अब तक पेंशन नहीं जारी की गई है। इसके चलते बुजुर्ग, दिव्यांगों, विधवाओं, परित्यक्ता व किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मई का आधा माह भी निकल गया
लाभार्थियों को अप्रैल माह की पेंशन अब तक नहीं मिली है। जबकि मई का आधा माह भी निकल गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्ग, दिव्यांगों व विधवाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलती है। जबकि किसानों को 1200 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
हालांकि इससे पूर्व पेंशनर्स को तीन किस्तों के माध्यम से पेंशन दी जाती थी। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद लाभार्थियों को हर माह पेंशन जारी की जा रही थी।
समाज कल्याण विभाग आईटी सेल के नोडल अधिकारी गोर्धन सिंह ने बताया कि शासन से बजट की मांग कर दी गई है, जल्द ही बजट मिलने वाला है। उसके बाद लाभार्थियों के खातों में पेंशन जारी कर दी जाएगी।
प्रदेश में पेंशनर्स की संख्या
- पेंशन – लाभार्थी
- वृद्धावस्था पेंशन – 545423
- विधवा पेंशन – 214360
- किसान पेंशन – 27429
- अन्य पेंशन – 8306 0
- कुल – 870272
+ There are no comments
Add yours