एनटीए ने तीन दिनों में 81.31% स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की सीयूईटी यूजी परीक्षा, 21 से 24 मई तक संपन्न होंगे CBT एग्जाम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का आयोजन देश-विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इस परीक्षा का आज यानी 18 मई को तीसरा दिन है। आज एनटीए की ओर से भूगोल (313), शारीरिक शिक्षा/ एनसीसी/ योग (321), बिजनेस स्टडीज (305) और अकाउंटेंसी (301) विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा देश और विदेश में लगभग 620 केंद्रों पर आयोजित की गईं।

81.31 फीसदी परीक्षा हुई संपन्न

एनटीए की ओर से जारी की गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का 81.31% परीक्षा पूर्ण कर ली गई है। 81.31 फीसदी परीक्षा तीन दिनों 15, 16 और 17 मई 2024 में संपन्न हुई है। एनटीए की ओर से इस वर्ष परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को वर्तमान या स्थायी पते के आधार पर उनकी पहली पसंद की प्राथमिकताओं को पूरा करते हुए उनके निवास के नजदीक केंद्र आवंटित किए गए थे ताकि एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

पहली बार विदेशी सेंटर्स पर भी आयोजित हुई परीक्षाएं

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन पहली बार देश से बाहर के सेंटर्स पर भी आयोजित की गई। सेंटर्स अबू धाबी, बैंकॉक, ब्रासीलिया, केप टाउन, कैनबरा, कोलंबो, दोहा, दुबई, हनोई, हांगकांग, जकार्ता, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मॉस्को, मस्कट, ओस्लो, ओटावा, पोर्ट लुइस, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और वाशिंगटन डी.सी. में संपन्न हुईं।

आपको बता दें कि इन डेट्स में परीक्षाओं का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया गया था। शेष विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 21 से 24 मई तक किया जाएगा। इन डेट में परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड स्पिनर्स के चक्रव्यूह में उलझी पाकिस्तान महिला टीम, 65 रन से मिली दूसरे टी20 में मात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours