7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

एमटीवी लेकर आया पैरानॉर्मल रियलिटी शो, असली लोकेशन पर भूत- प्रेतों से करना होगा सामना

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: एमटीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव लाने जा रहा है। ‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ नाम से नया पैरानॉर्मल रियलिटी शो 16 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसमें मशहूर अभिनेता अमित साध होस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा हटके है। अब रियलिटी शो में टास्क, प्लानिंग- प्लॉटिंग से लेकर फाइट तक, कंटेस्टेंट्स जीतने के लिए काफी कुछ करते थे, लेकिन अब विनर बनने के लिए असली भूत- प्रेतों से सामना करना होगा।

रहस्यमयी दुनिया में जीतनी होगी बाजी

‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ उन दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव साबित होगा जो रहस्यमयी और अलौकिक घटनाओं में रुचि रखते हैं। शो का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को डरावनी और रहस्यमयी कहानियों के माध्यम से कभी न भूलने वाला अनुभव देना ना है। इस शो में भारत के विभिन्न हिस्सों में घटित हुई पैरानॉर्मल घटनाओं को दर्शाया जाएगा।

रिलीज हुआ डार्क स्क्रोल का ट्रेलर

अमित साध, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 30 जुलाई को ‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें अमित साध रात में एक कब्रिस्तान में नजर आ रहे हैं। जहां एक्टर कुछ लोगों को ऑर्डर देते हुए दिख रहे हैं और कुछ कब्रों की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें हटाओ। शो के ट्रेलर से इतना साफ हो गया कि ये पूरा शो कितना चैलेंजिंग होने वाला है।

कब और कहां देखें शो ?

‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ का आगाज कुछ दिनों बाद 16 अगस्त को होगा। शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। ‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। ‘एमटीवी डार्क स्क्रोल’ में 9 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, लेकिन अंत में सिर्फ कोई एक ही सर्वाइव कर पाएगा।

यह भी पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण ने पकड़ी रफ्तार, यूकाडा ने दिए जमीन खाली करने के निर्देश, ये देश होंगे सीधे कनेक्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here