हल्द्वानी में हर रोज 25 करोड़ लीटर पानी की कमी, इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी 

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, हल्द्वानी:  बढ़ती गर्मी के साथ शहर पानी की आपूर्ति के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।  शहरवासियों को प्रतिदिन 95 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की जरूरत होती है, लेकिन जल संस्थान महज 70 एमएलडी ही आपूर्ति कर पा रहा है। नतीजतन, प्रतिदिन 25 एमएलडी यानी करीब 25 करोड़ लीटर पानी की भारी कमी बनी हुई है। जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए गौला नदी से पानी लाकर शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट में उसे साफ किया जाता है। इसके अलावा शहर में 82 ट्यूबवेलों के माध्यम से भूजल निकाला जाता है।

फिलहाल फिल्टर प्लांट से प्रतिदिन केवल 34 एमएलडी और ट्यूबवेलों से 36 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि गर्मी के इस मौसम में जल स्रोतों का जल स्तर गिरता जा रहा है, जिससे ट्यूबवेल की उत्पादन क्षमता भी प्रभावित हो रही है। वहीं कई क्षेत्रों में नलों से बूंद-बूंद पानी आ रहा है, जिससे लोगों को टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयास किए जा रहे हैं कि जल आपूर्ति को बेहतर किया जा सके, लेकिन मौजूदा संसाधनों से मांग पूरी कर पाना बड़ी चुनौती बन गया है। पेयजल नहीं मिलने से एक दर्जन से ज्यादा ड्राई जोन बन गए हैं।

ऐसे में लोगों टैंकर से मिलने वाले पानी पर निर्भरता बनी हुई है। कई लोगों को निजी टैंकर भी मंगाने पड़ रहे हैं। 20 घंटे चल रहे ट्यूबवेल हो रहे बंद पेयजल की मांग के लिए भूजल निकालने को ट्यूबवेल 16 से 20 घंटे तक चलाए जा रहे हैं। जिससे पानी की साथ रेत निकलने की समस्या बढ़ रही है। वहीं पिछले एक माह में जल संस्थान और नलकूप खंड के 14 ट्यूबवेल लगातार पानी खींचने से खराब हुए हैं। दो दिन बाद पहुंच रहा पानी पानी की कमी से शहर के कई क्षेत्रों में दो दिन बाद पानी पहुंच रहा है।

इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी 
सबसे ज्यादा दिक्कत दमुवाढूंगा, चौफुला, नई बस्ती काठगोदाम, ठोकर बस्ती काठगोदाम, भरतपुर, भगवानपुर, बजूनियाहल्दू, नंदपुर, छडायल, इंद्रानगर, वनभूलपुरा, लालडांठ क्षेत्र, बमौरी, बिठौरिया क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ रही है। हर दिन 10 से ज्यादा शिकायतें जल संस्थान में हर दिन पचास से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो रही हैं। पेयजल के समाधान के लिए बनाए कंट्रोल रूम के साथ विभाग के कार्यालयों में लगातार लोगों की शिकायत दर्ज हो रही हैं। साल भर बना रहता है पेयजल का संकट शहर में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है।

पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त टैंकर लगाए गए हैं, उन सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है जहां ज्यादा समस्या बनी हुई है। कंट्रोल रूम बनाकर ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सकें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours