ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में पहली बार आयुर्वेद विभाग, सचिवालय समेत पांच जिला चिकित्सालयों में प्रकृति परीक्षण कियोस्क मशीन लगाने जा रहा है. इसका लाभ लोगों को जल्द मिलना शुरू हो जायेगा. इसके बाद प्रदेश भर के अस्पतालों में मशीनें लगाई जाएंगी. दरअसल, प्रकृति परीक्षण से कोई भी व्यक्ति अपनी दिनचर्या और खानपान की स्थिति की जानकारी ले सकता है. साथ ही स्वस्थ रहने के लिए रिपोर्ट के अनुसार अपनी जीवन शैली में बदलाव कर सकते हैं.
रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स दिनचर्या के साथ फल, सब्जी और भोजन करने की सलाह देते हैं. प्रदेश में पहली बार प्रकृति परीक्षण के लिए कियोस्क मशीन स्थापित की जा रही है. इस मशीन से कोई भी व्यक्ति अपने से संबंधित 15 सवालों का जवाब देकर अपनी दिनचर्या और खानपान से जुड़ी जानकारी ले सकता है. पहले चरण में सचिवालय परिसर के साथ ही हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार जिला चिकित्सालय और देहरादून के माजरा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा में प्रकृति परीक्षण कियोस्क मशीन स्थापित की जा रही हैं. जल्द ही इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours