जेईई मेन पेपर 2 एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित, कैटेगरी के अनुसार टॉपर्स लिस्ट यहां करें प्राप्त

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: जेईई मेंस पेपर 2 का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था जिसके बाद से ही स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो आज यानी कि 19 मई को खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन 2, पेपर 2 के लिए स्कोर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

जिन भी छात्रों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड दर्ज करना होगा।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

  • जेईई मेन सेशन 2 पेपर 2 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में आपको JEE(Main) 2024 Session-2(Paper-2) : Click Here to Access the Score Card या JEE(Main) 2024 Session-2 : Click Here to Access the Score Card पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना है।
  • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

कैटेगरी के अनुसार इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

सामान्य वर्ग से झारखंड के सुलग्ना बसाक ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया, जबकि तमिलनाडु के छात्र मुथु आर (ओबीसी-एनसीएल) ने 100 स्कोर हासिल किया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के छात्र यायावरम श्रवण राम (UR-EWS) ने 99.96704 अंक हासिल किए। एससी वर्ग से तेलंगाना के विवेकजीत दास ने 99.94958 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। एसटी वर्ग से तेलंगाना के छात्र बोदा प्रबंजन जादव और बानोथ रिथवाक ने 99.87978 अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

बी प्लानिंग पाठ्यक्रम में कैटेगरी के अनुसार टॉपर्स के नाम

बी प्लानिंग पेपर 2 में सामान्य वर्ग से कर्नाटक के अरुण राधाकृष्ण और आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव (सामान्य-ईडब्ल्यूएस) ने 100 एनटीए स्कोर हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है। ओबीसी-एनसीएल श्रेणी से आंध्र प्रदेश के छात्र कलिगटला देवी प्रसाद ने 99.99384 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। एससी वर्ग से से यूपी निवासी अंकुश ने 99.91156 अंक प्राप्त करके और तमिलनाडु निवासी एसटी समुदाय से जोनाथन सिंकम एम संगमा ने 99.06951 अंक हासिल करके देशभर में अपनी श्रेणी में पहली पोजीशन हासिल की है।

यह भी पढ़ें- MI के IPL 2024 से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का स्टार स्पोर्ट्स पर फूटा गुस्सा, हिटमैन को चुभ गई चैनल की ये बात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours