ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित बर्गर किंग में अमन जून की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई आरोपित नहीं लगा है। आरोपितों तक पहुंचने के लिए स्पेशल सेल ने जेल में बंद नीरज बवाना और नवीन बाली से पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अभी तक गोली चलाने वालों का सुराग नहीं लगा सकी है।
नीरज बवाना और नवीन से जेल में हुई पूछताछ
स्पेशल सेल की दो टीमों ने नीरज और नवीन को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की। दोनों ने अब तक अमन जून की हत्या में शामिल होने से इन्कार किया है। नीरज 2015 और बाली 2013 से तिहाड़ में बंद है। दोनों पर दिल्ली और हरियाणा में रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अन्य जघन्य मामलों के कई मामले दर्ज हैं।
+ There are no comments
Add yours