इंस्टाग्राम पोस्ट और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से बवाना तक कनेक्शन, फिर भी पुलिस के हाथ खाली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित बर्गर किंग में अमन जून की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई आरोपित नहीं लगा है। आरोपितों तक पहुंचने के लिए स्पेशल सेल ने जेल में बंद नीरज बवाना और नवीन बाली से पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अभी तक गोली चलाने वालों का सुराग नहीं लगा सकी है।

नीरज बवाना और नवीन से जेल में हुई पूछताछ

स्पेशल सेल की दो टीमों ने नीरज और नवीन को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की। दोनों ने अब तक अमन जून की हत्या में शामिल होने से इन्कार किया है। नीरज 2015 और बाली 2013 से तिहाड़ में बंद है। दोनों पर दिल्ली और हरियाणा में रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अन्य जघन्य मामलों के कई मामले दर्ज हैं।

अब अगला नंबर किसका…? 

पुलिस की जांच में दोनों पर शक इसलिए हो रहा है, क्योंकि हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से हिमांशु भाऊ के नाम से पोस्ट कर दावा किया गया कि राजौरी गार्डन में हुई हत्या की जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं। हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था, उसी का बदला है। जो भी बाकी हैं, उनका नंबर आने वाला है। पोस्ट में नीरज बवाना, काला खरमपुर व नीरज फरीदपुर गैंग का भी जिक्र था। पोस्ट कितनी विश्वसनीय है, पुलिस इसका पता लगा ही रही थी कि इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पता चला है कि अकाउंट विदेश से संचालित हो रहा था, अकाउंट के बंद होने से पुलिस को जांच में दिक्कत हो रही है। ऐसे में पुलिस ने नीरज और नवीन से पूछताछ की है।

गौरतलब है कि राजौरी गार्डन में मंगलवार रात बर्गर किंग रेस्तरां में महिला मित्र के साथ बैठे अमन जून की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महिला मित्र भी गायब है।

ये भी पढ़ें- 7 साल तक नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में पिता को 104 साल की सजा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours