ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद अब शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है. हर साल मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पानी भरने और क्लास रूम में पानी टपकने का मामला सामने आता रहे हैं. जिसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से जर्जर स्कूलों की नई सूची तलब की है. साथ ही कहा कि जर्जर घोषित सरकारी स्कूलों में अगर क्लास संचालित की गई तो विभाग संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करेगा.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 2,785 सरकारी स्कूल जर्जर घोषित हैं. ऐसे में इन स्कूलों में हर साल बच्चों के जान का खतरा बना रहता है. बावजूद इसके विभाग को मानसून सीजन के दौरान ही जर्जर स्कूलों की याद आती है, जबकि पूरे साल जर्जर स्कूलों को ठीक करने की जहमत विभाग नहीं उठाता है. प्रदेश में पहले भी जर्जर स्कूलों में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लिहाजा अब शिक्षा विभाग यह नहीं चाहता कि इस मानसून सीजन के दौरान भी सरकारी स्कूलों की कोई घटना घटे, इसके लिए जर्जर स्कूलों में क्लास चलने पर रोक लगा दी है. उत्तराखंड सरकार की ओर से हर साल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती रही हैं.
प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब 1 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं. मानसून का असर प्रदेश भर में देखा जा रहा है, लिहाजा बरसात के दौरान जर्जर भवन में कोई भी क्लास संचालित ना हो इसके निर्देश दिए गए हैं. आगे कहा कि अगर किसी भी स्कूल के जर्जर भवन में कक्षा संचालित होने का मामला सामने आएगा तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours