ख़बर रफ़्तार , चंपावत: लोहाघाट विकास खंड के सीमांत पिलखी (बांकू) गांव से शादी के करीब 20 दिन बाद एक विवाहिता अचानक लापता हो गई.परिजनों ने लापता महिला की रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर तलाश की, लेकिन लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.अब विवाहित अमृता देवी के ससुर ने पंचेश्वर कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए उनकी बहू को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.
नवविवाहिता के लापता होने से परिजन परेशान
पिलखी (बांकू) गांव से नवविवाहिता के लापता होने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर नवविवाहिता को जल्द तलाश करने की मांग की है.
परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
बताया गया है कि विवाहिता नेपाली मूल की है परिजनों के अनुसार विवाहिता अपने साथ कुछ सामान्य व जेवर लेकर गई है. महिला का विवाह करीब 20 दिन पहले पिलखी (बांकू) निवासी एक युवक के साथ हुआ था. शादी के 10 दिन बाद पति दिल्ली चला गया था, जहां वह नौकरी करता है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द विवाहिता का पता लगाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.
+ There are no comments
Add yours