ख़बर रफ़्तार, अंबाला: मंगलवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का संबंध आतंकवादियों से है तो ऐसे व्यक्ति को देश माफ नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संसद और अदालतों पर ये लोग विश्वास नहीं करते। ये जो कह कर सत्ता में आए थे उसका विपरीत करते हैं।
अनिल विज ने कहा कि ईडी ने आप के विदेश फंड पर कहा है कि अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से आप को करोड़ों की फंडिंग मिली है। आप के संबंध अगर आतंकवादियों से हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए, एजेंसियां उस काम में लगी हुई हैं।
+ There are no comments
Add yours