उत्तरकाशी में बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में लगी आग, मासूमों में मची चीख-पुकार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उत्तरकाशी: मोरी तहसील के नैटवाड़ में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि वैन चालक की सूझबूझ से 18 बच्चों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वैन चालक बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. ऐसे में धुआं उठता देख चालक ने तत्काल बच्चों को नीचे उतार दिया. ऐसे में चालक की सूझबूझ से बच्चों की जान बच गई.

चालक की सूझ-बूझ से बची बच्चों की जान: जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मोरी तहसील के गैचवांण स्थित यूनिक एकेडमी की छुट्टी के बाद स्कूल वैन बच्चों को नैटवाड़ छोड़ने जा रही थी. तभी स्कूल से कुछ दूर जाने के बाद ही स्कूल वैन के इंजन से धुआं उठने लगा. जिस पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित नीचे उतार दिया और खुद भी नीचे उतर गया.

school van burnt by fire

आग लगने की खबर सुन अभिभावकों के उड़े होश: बच्चों के नीचे उतरते ही वैन ने तेजी से आग भड़क उठी और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही पूरी तरह से वैन जल गई. उधर, स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अभिभावक भी चिंतित हो गए. हर कोई अपने बच्चों की सलामती लेने के लिए फोन घुमाता दिखा. वहीं, बच्चों के सुरक्षित होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली.

क्या बोले मोरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार? मोरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गैचवांण गांव से नैटवाड़ बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. अब वैन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रमोशन में शिथिलीकरण का राजकीय कर्मियों को मिलेगा लाभ, ACS वित्त ने जारी किया आदेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours