ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: नरेला थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्ची को गुरुवार की रात को बहला-फुसलाकर दो पड़ोसी अपने साथ ले गए। झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
बच्ची ने रात में स्वजन के साथ खाया था खाना
बच्ची के स्वजन ने बताया कि बच्ची ने उनके साथ रात में खाना खाया। फिर गली में टहलने चली गई। जिसके बाद वह गायब हो गई थी।
घर से 100 मीटर दूर मिली लाश
वहीं छानबीन करने के बाद देर रात बच्ची का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक खाली प्लॉट में मिला। पुलिस ने अगवा कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
युवक ने दोस्त के साथ मिलकर बच्ची के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
उधर, बच्ची के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि बच्ची को पड़ोस में रहने वाले राहुल के साथ देखा गया था, पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि बच्ची को अगवा करने के बाद उसने अपने दोस्त देवदत के साथ मिलकर सामूहिक सामूहिक दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या की है।
फैक्ट्री में काम करते हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो धारा जोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नरेला के अलग अलग फैक्टरी में काम करते हैं, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच कर रही है। बच्ची पास के ही नगर निगम स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी।
+ There are no comments
Add yours