ख़बर रफ़्तार, देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियोएक्टिव मैटीरियल) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मामले में दून पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. जिसके तहत अब पुलिस को जानकारी मिली है कि रेडियोएक्टिव के तार फरीदाबाद से जुड़े हुए हैं. फरीदाबाद का एक शख्स डिवाइस खरीदना चाहता था. डिवाइस खरीदने के लिए उसने अपने एजेंट को देहरादून भेजा था. थाना राजपुर पुलिस ने एजेंट से 06 लाख रुपए बरामद किए हैं. फरीदाबाद के शख्स को पूछताछ के लिए आज देहरादून बुलाया गया है. बता दें कि थाना राजपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में 06 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.
पुलिस द्वारा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा डिवाइस का परीक्षण किया गया था. परीक्षण के बाद डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई. साथ ही डिवाइस में कुछ केमिकल मौजूद होने पर डिवाइस को परीक्षण के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा गया है. टीम द्वारा डिवाइस में गलत तरीके से बिना किसी मापदंड के उसमें केमिकल का उपयोग किये जाने की रिपोर्ट दी गई.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि डिवाइस खरीदने के लिए फरीदाबाद के एक शख्स ने अपने एजेंट को देहरादून भेजा था. उसने पुलिस को बताया था कि वह पुरानी वस्तुओं को रखने का शौकीन है. ऐसी वस्तुएं खरीदने और रखने का उसके पास लाइसेंस भी है. साथ ही बताया है कि फरीदाबाद के शख्स को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया है. पुलिस द्वारा लाइसेंस चेक किया जायेगा. साथ ही पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours