एफएनएन, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के नतीजों की घोषणा की जानी है। एजेंसी ने परिणाम जारी किए जाने की तिथि की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे इस सप्ताह के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि CUET UG 2024 नतीजों का 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त होना जा रही है।
बता दें कि NTA द्वारा CUET UG 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन पंजीकृत 13.48 लाख छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) तथा पेन व पेपर मोड के हाइब्रिड मोड में 15 से 29 मई तक किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के लिए उत्तर-कुंजियां 7 जुलाई को जारी करते हुए, सम्मिलित छात्र-छात्राओं से उनकी आपत्तियों को 9 जुलाई तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराए के बाद नतीजों की घोषणा की जानी है।
दाखिले के लिए NTA जारी करेगा स्कोर कार्ड
+ There are no comments
Add yours