लक्सर में ठेकेदार ने की आत्महत्या, काम नहीं मिलने से था हताश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,हरिद्वार: लक्सर में पुरकाजी मार्ग शेखपूरी गांव के पास सुखपाल एंक्लेव में किराए के मकान में रह रहे 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति ठेकेदारी का काम न मिलने के कारण हताश निराश था. इसी निराशा में इसने आत्मघाती कदम उठा लिया. मृतक का नाम इरशाद पुत्र शरीफ निवासी मिमलाना रोड कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें…वनाग्नि बुझाने में जान की बाजी लगाने वाले कर्मचारी वेतन को तरसे, फिर उठा उपनल-आउटसोर्स कर्मियों की तनख्वाह का मामला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours