ख़बर रफ़्तार, देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के गोपेश्वर में डटे हुए हैं. उन्होंने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाला हुआ है. उत्तराखंड की इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है.
इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कुमारी शैलजा को बदरीनाथ विधानसभा सीट की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया है. उन्होंने कुमारी शैलजा को बताया कि वह इस समय बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां लगातार कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है. करन माहरा का कहना है कि पार्टी एक या दो दिन में एक पैनल बनाकर हाई कमान को भेजने जा रही है. ताकि जल्द से जल्द दोनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये जा सकें.
+ There are no comments
Add yours