ख़बर रफ़्तार, रुड़की: साहब, मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है। मुझे उससे बचा लो। सुबह-सुबह किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हुई तो उसने पीट दिया। यह कहना है सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी एक सैन्यकर्मी कर्मी का। सैन्यकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी से बचाव करने और कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को भी पत्नी ने उसे पीट दिया। जब उसका विरोध किया तो घर से निकल जाने की बात कह दी। यह मामला जैसे ही कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली परिसर में चर्चा का माहौल बना रहा। इसके बाद मौके पर दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया।