
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मगंलवार को कोरोना की चपेट में आए से एक 90 साल की महिला की मौत हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 37 नए मामले राजधानी में सामने आए हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से एक 90 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई। अब तक मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। वहीं कोविड के अब तक एक्टिव केस 691 सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 37 नए मामले आए, जबकि 1232 मरीज ठीक हुए और 104 मरीज 24 घंटे में ठीक हुए हैं।
रविवार को कोरोना को 132 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना से अभी तक सात मरीजों ने दम तोड़ दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के मामले कम जरूर हो रहे हैं, लेकिन इसे लेकर लापरवाही नहीं कर सकते। ऐसा करने से गंभीर मरीजों को दिक्कत हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours