आगरा: कमरे से आ रही थीं अश्लील आवाजें, बच्ची को बंद कर किरायेदार के पास थी बहु; सास ने बुला ली पुलिस फिर…

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, आगरा:  सदर के बुंदू कटरा क्षेत्र में सास ने बहू उसकी मां और किराएदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बहु पांच साल की बच्ची को कमरे में बंद कर किराएदार के कमरे में अय्याशी कर रही थी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा है। बहु की मां से शिकायत पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।

पुलिस ने मारपीट का मुकदमा किया दर्ज

महिला ने बताया कि बुधवार रात एक बजे वो और उनका बेटा जाग रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बहु के कमरे में गईं। कमरा बाहर से बंद था अंदर बच्ची रो रही थी। ढूंढने पर किराएदार के कमरे से अश्लील आवाजें सुनाई दी। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने पर पीआरवी मौके पर पहुंची।

कमरा खोलने पर अंदर दोनों गलत अवस्था में मिले। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई। बहु के घर वालों से शिकायत पर उसकी मां ने धमकाना शुरू कर दिया। किराएदार ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी गुर्गा साहिल USA से गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस से लेकर NIA तक ने रखा था इनाम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours