ख़बर रफ़्तार, रोहतक: नेशनल खिलाड़ी सुमित राठी ने बताया कि लाखनमाजरा के मैदान में पुराने पोल लगे हुए थे। इसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा था लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि उनकी मांग पूरी हो जाती तो उनका साथी हार्दिक आज जिंदा होता।
लाखनमाजरा के बास्केटबॉल के होनहार खिलाड़ी हार्दिक राठी के सीने पर जर्जर पोल गिरने से हुई मौत के बाद अब तक साथी खिलाड़ी सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। वे इस भयावह मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं। गांव के इसी मैदान पर 16 दिसंबर से होने वाली 2.21 लाख रुपये की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है।
खेल सुविधाओं को लेकर सरकार को लिखा था पत्र : सुमित
नेशनल खिलाड़ी सुमित राठी ने बताया कि लाखनमाजरा के मैदान में पुराने पोल लगे हुए थे। इसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा था लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि उनकी मांग पूरी हो जाती तो उनका साथी हार्दिक आज जिंदा होता। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल पोल को लगभग 10 साल बाद बदल देना चाहिए। जमीन में गड़ने के कारण जंग लग जाता है। हादसे वाले पोल को गड़े 15 साल से अधिक हो गए हैं। कोच कबड्डी कोच रिंकू राठी ने बताया कि 16 दिसंबर को 2.21 लाख रुपये की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता को अभी स्थगित कर दिया गया। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

+ There are no comments
Add yours