ख़बर रफ़्तार, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ। खड़े ट्रक में कार घुस गई, इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
कोहरे के कारण मिर्जापुर जनपद में प्रयागराज- वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार की भोर में भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे चालक और खलासी को रौंदते हुए ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई। चालक की मौके पर और खलासी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घटना के बाद सड़क पर बिखरे शव देख लोगों के होश उड़ गए। मौके पर जिले के पुलिस अधिकारी पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे पर कार अनियंत्रित होने से हुए हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका भारत पेट्रोलियम के समीप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। जिसमें सवार पिता- पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर व खलासी खाना खाने के बाद अपने ट्रक के पास जा रहे थे कि अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए। जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे भदोही मंडलीय अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में खलासी ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में कार में सवार पिता श्यामकृष्ण यादव और पुत्र अनुराग यादव के साथ ही अज्ञात ट्रक ड्राइवर व खलासी शामिल हैं।
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours