ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: मीत नगर इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी से कहा सुनो मुझे अपने एक दोस्त को कॉल करनी है जरा अपना मोबाइल दो। युवक मोबाइल लेकर बालकनी में अकेले में बात करने के लिए जाने लगा। पत्नी ने उसे रोका और उसके सामने ही बात करने के लिए कहा।
पति ने मना किया तो पत्नी ने पहले उसे पीटा और फिर ड्रेसिंग टेबल से कैंची उठाकर सिर पर वार कर दिए। 32 वर्षीय युवक की शिकायत पर ज्योति नगर थाना ने पत्नी के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है।
वेज बिरयानी बेचता है युवक
पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ मीत नगर में रहता है। परिवार में पत्नी, माता-पिता हैं। वह वेज बिरयानी बेचने का काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने कहा कि जहां वह रेहड़ी लगाता है, वहां पर खुदाई का काम चल रहा है। उसके चलते वह रेहड़ी नहीं लगा रहा।
पत्नी बोली- मेरे सामने करो फोन पर बात
उसने अपनी पत्नी से अपने दोस्त को कॉल करने के लिए फोन मांगा। पत्नी ने उसे फोन दे भी दिया। वह फोन लेकर बालकनी में जाकर अकेले में बात करना चाहता था। आरोप है कि पत्नी ने उसे रोक दिया और उसके सामने ही फोन पर बात करने के लिए कहा।
पति ने ऐसा करने से मना किया तो पत्नी गुस्सा हो गई और पति को पीटने लगी। शोर होने पर युवक के माता-पिता भी आ गए और वह बेटे को बचाने लगे। इस बीच महिला ने कैंची से पति के सिर पर वार कर दिए। घायल हालत में स्वजन ने युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसके सिर पर तीन टांके आए।
+ There are no comments
Add yours