7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

बरेली: लखनऊ से मेरठ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

ख़बर रफ़्तार, बरेली: लखनऊ से मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त से चलेगी। मुरादाबाद रेल मंडल ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

मुरादाबाद मंडल में अभी तक देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत का संचालन किया जा रहा था। अब एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मंडल को मिल गई है। शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर मुरादाबाद में 8:35 बजे और बरेली 9:56 बजे और लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 1 घंटा रुकने के बाद 2:45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। ट्रेन बरेली में शाम 6:02 बजे, मुरादाबाद 7:32 बजे और मेरठ रात 10:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कुल 459 किमी की दूरी तय करेगी। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह से चेयरकार होगी।

Also read-बिहार: चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ अमानवीय कृत्य मामले में तीन और गिरफ्तार

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here