ख़बर रफ़्तार, बाजपुर: दोराहा बाजपुर में युवक के लहूलुहान मिलने पर सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सोमवार देर रात दोराहा के समीप एनएच 74 फ्लाईओवर के नीचे युवक को लहूलुहान देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।
इसी बीच कुछ राहगीरों ने उसे जिला उप चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां पता चला कि घायल गुरप्रीत सिहं पुत्र करतार सिंह गांधी नगर वार्ड चार बाजपुर का निवासी है। गुरप्रीत के सिर आदि पर गंभीर चोट है।
चिकित्सकों ने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।वहीं युवक की बाइक को पुलिस ने सड़क के पास से अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी।
+ There are no comments
Add yours