रुद्रपुर में तलवारें लहराकर युवक के साथ की मारपीट, आरोपी तीन भाई गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में तलवार लेकर घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन तलवार भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, तीनों भाई हाथ में तलवार लेकर दौड़ते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद तलवार लहराने वाले तीन आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. गिरफ्तार आरोपी तीनों सगे भाई हैं. आरोपियों से पुलिस ने तीन तलवारें भी बरामद की है. रुद्रपुर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 19 जुलाई को रम्पुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि 15 जुलाई को उनके बेटे आयुष का विवाद रम्पुरा निवासी विवेक से हो गया था. जिसके बाद आयुष और इसके दो अन्य भाई तलवार लेकर उनके घर पहुंचे. इस दौरान तीनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट भी की.

Youths Arrest with Sword Rudrapur

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब जांच की तो सभी आरोप सही पाए गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग गया. जिसमें तीन लोग हाथ में तलवार लेकर भागते दिखे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेल क्षेत्र के ठंडी सड़क से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से तलवारें भी बरामद कर ली गई है. जिसके बाद आरोपी तीनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- चंपावत में बाइक समेत खाई में गिरा युवक, जिंदगी और मौत से जूझ रहा नाथ सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours