ख़बर रफ़्तार, पूर्वी दिल्ली: विवेक विहार में अवैध रूप से संचालित बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल की यमुनापार और साहिबाबाद के कई नर्सिंग होम से सांठगांठ थी। वहीं से बच्चे रेफर होकर यहां आते थे। इनके बीच कमीशनबाजी का खेल चल रहा था।
पुलिस इस अस्पताल में सुरक्षित बचे दस्तावेजों से ऐसे नर्सिंग होम की कुंडली भी खंगालेगी। अभिभावकों ने भी आरोप लगाया है कि कमीशनबाजी के खेल के चलते डॉक्टर यहां रेफर करते थे।
अस्पताल के पिछले कमरे में सुरक्षित बचा है काफी रिकॉर्ड
सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के पिछले कमरे में काफी रिकॉर्ड सुरक्षित बचा है। फारेसिंग टीम की जांच पूरी होने के बाद टीम रिकॉर्ड को खंगालेगी। उससे यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि नवजातों को रेफर करने के लिए नर्सिंग होम से किस तरह की मिलीभगत चल रही थी।
अस्पताल और नर्सिंग होमों के बीच कमीशनबाजी का खेल
वहीं से उसे इस अस्पताल में रेफर किया गया था। उन्हें किसी दूसरे अस्पताल का विकल्प नहीं बताया गया था। कई अभिभावकों ने यह आरोप लगाए हैं। अब अभिभावक यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि इस अस्पताल और नर्सिंग होमों के बीच कमीशनबाजी का खेल चल रहा था। पुलिस अभिभावकों से बच्चों के जन्म संबंधी दस्तावेज लेगी।
+ There are no comments
Add yours