टीम इंडिया के सिर पर ‘ताज’ बरकरार, पाकिस्‍तान को लगातार हारने का भुगतना पड़ा खामियाजा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इन मैचों के नतीजे का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम का शीर्ष स्‍थान पर दबदबा बरकरार है। मगर पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में लगातार दो हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में पाकिस्‍तान सातवें स्‍थान पर खिसक गया है। पाकिस्‍तान के 241 रेटिंग प्‍वांइट्स हैं। वह श्रीलंका से 11 अंक की बढ़त पर है। वैसे, श्रीलंका का भी मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन लचर रहा है और उसके पहले ही राउंड से बाहर होने के अवसर प्रबल हो गए हैं।

वहीं, भारतीय टीम 265 अंक के साथ नंबर-1 पर काबिज है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 258 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर है। गत चैंपियन इंग्‍लैंड की टीम 254 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर है। वेस्‍टइंडीज 253 अंक के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज है। वैसे, अमेरिका ने पाकिस्‍तान और कनाडा को मात देकर लंबी छलांग लगाई और 17वां स्‍थान हासिल किया है।

स्‍कॉटलैंड ने नामीबिया और ओमान को मात दी व इंग्‍लैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। स्‍कॉटलैंड ने दो स्‍थान की छलांग लगाकर 12वां स्‍थान हासिल किया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को छठे स्‍थान से हटा दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार तीन जीत दर्ज करके रैंकिंग में फायदा उठाया। न्‍यूजीलैंड पांचवें स्‍थान पर काबिज है। पता हो कि टी20 वर्ल्‍ड कप के आगामी नतीजे टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में बड़ा फर्क डाल सकते हैं।

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग्‍स
रैंक टीम रेटिंग प्‍वाइंट्स
1 भारत 265
2 ऑस्‍ट्रेलिया 258
3 इंग्‍लैंड 254
4 वेस्‍टइंडीज 253
5 न्‍यूजीलैंड 248
6 दक्षिण अफ्रीका 247
7 पाकिस्‍तान 241
8 श्रीलंका 230
9 बांग्‍लादेश 226
10 अफगानिस्‍तान 220

यह भी पढ़ें:-अंबानी की पार्टी के बाद फिर दिखा रिहाना का देसी प्यार, ‘झिंगाट’ पर डांस के बाद अब किया ये कारनामा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours