बरेली: मकान के गेट पर मिला व्यक्ति का शव, चेहरे और गले पर चोट के निशान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही मकान के गेट पर पड़ा मिला। मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए, जिससे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है।

गेट पर पड़ा मिला शव
घटना गांव घुर समसपुर की है, जहां इकबाल अहमद(35 साल) का शव गुरुवार सुबह उनके मकान के गेट पर संदिग्ध हालत में मिला। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत राममूर्ति स्मारक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

घर में अकेले थे इकबाल
परिजनों के मुताबिक, इकबाल जरी का काम करते थे। बुधवार को अपनी पत्नी शहनाज और बच्चों को ससुराल छोड़कर आए थे और घर में अकेले थे। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे पड़ोसियों ने उन्हें गेट पर पड़ा देखा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हत्या या हादसा? पुलिस कर रही जांच
मृतक के साले सिराज अहमद ने बताया कि इकबाल के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे, जिससे परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

परिवार में गम और दहशत
इकबाल की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours