ख़बर रफ़्तार, काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में ड्यूटी पर जा रही एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बता दें कि एक युवक ने ड्यूटी पर जा रही लड़की को लिफ्ट देने के बहाने अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो न मिलने पर युवक ने दी थी लिफ्ट
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्टरी में काम करती है। हर-रोज की तरह वे अपनी ड्यूटी पर जा रही थी, तभी बीच रास्ते टांडा तिराहा से ऑटो न मिलने पर एक युवक ने लिफ्ट दी। वहीं युवक, लड़की को जबरन पैगा चेक पोस्ट के पास एक मकान में ले गया। इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
बता दें कि युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक धीरज निवासी नई कॉलोनी पैगा महुआखेड़ा गंज थाना आईटीआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें…Paris Olympics 2024 पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- सेक्सुएलिटी हमारे बेडरूम तक क्यों नहीं रह सकती?
+ There are no comments
Add yours