ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: 19 साल बाद आखिरकार निर्माता बोनी कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल का एलान कर दिया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही बोनी कपूर ने खुलासा किया है कि सीक्वल के चलते अनिल कपूर के साथ उनका झगड़ा हो गया है। यह बयान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
अनिल-बोनी की लड़ाई से हैरान अनीस बज्मी
अनिल कपूर और बोनी कपूर के झगड़े पर अब नो एंट्री के डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmi) ने रिएक्शन दिया है। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा-
अनीस बज्मी ने यह भी बताया कि उन्हें भाइयों की लड़ाई के बारे में कुछ नहीं पता। अनिल या फिर बोनी ने उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है। उनका कहना है कि वह इन दिनों कार्तिक आर्यन स्टारर आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग में बिजी हैं।
इन तीन एक्टर्स ने नो एंट्री 2 में की एंट्री
बोनी कपूर नो एंट्री 2 नई स्टार कास्ट के साथ लाने वाले हैं। सीक्वल में वरुण धवन (Varun Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अहम भूमिका निभाएंगे। अभी हीरोइनों की कास्टिंग नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि 10-10 अभिनेत्रियां नजर आ सकती हैं। शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू होंगी और अगले साल फिल्म की 20वीं सालगिरह पर रिलीज होगी।
+ There are no comments
Add yours