SRH में आते ही चमकी इस ऑलराउंडर की किस्मत, हो गई पैसों की बारिश, बना सबसे महंगा क्रिकेटर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने कई खिलाड़ियों के करियर बनाए हैं। इस लीग में आते ही खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है। ये बात एक बार फिर साबित होती दिख रही है। आईपीएल-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की किस्मत चमक गई है। वह आंध्रा प्रीमियर लीग (एपीएल) में सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए हैं।

नीतीश ने अपने बल्ले से आईपीएल 2024 में जमकर कोहराम मचाया और टीम को फायदा पहुंचाया। उनकी तूफानी बैटिंग ने कई लोगों को प्रभावित किया और इसी का असर है कि वह एपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए हैं।

  • मिले इतने लाख रुपये

एपीएल की नीलामी में नीतीश को लेकर जमकर मार मची, लेकिन बाजी मारी गोदावरी टाइटंस ने। इस टीम ने नीतीश के लिए 15.6 लाख रुपये की रकम चुकाई और इसी के साथ वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। नीतीश इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। नीतीश हैदराबाद के साथ हैं और अपने होटल के कमरे में इस नीलामी को देख रहे थे। जब उन्हें गोदावरी टीम ने खरीदा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनका ये वीडियो लीग के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है और इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  • ऐसा रहा आईपीएल 2024

नीतीश को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। 20 साल के इस खिलाड़ी ने मौका मिलते ही अपनी काबिलियत दिखाई। पिछले साल उन्होंने दो मैच खेले थे और 54 रन दिए थे. लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आई थी। इस बार नीतीश को बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। नीतीश ने अभी तक नौ मैचों में 152.33 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours