कतर एयरवेज की उड़ान में तकनीकी खराबी, अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग

खबर रफ़्तार, अहमदाबाद: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह उड़ान भरने के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। विमान को सुरक्षित तौर पर उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कतर एयरवेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबि, उड़ान संख्या QR816 ने सुबह करीब 9 बजे दोहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और दोपहर करीब 2:40 बजे उसे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अहमदाबाद) पर डायवर्ट किया गया।
अहमदाबाद हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, तकनीकी दिक्कत आने के कारण दोहा-हांगकांग मार्ग की यह उड़ान एहतियातन अहमदाबाद की ओर मोड़ी गई थी। विमान ने दोपहर करीब 2:40 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। अधिकारी ने कहा कि विमान की पूरी जांच के बाद ही उड़ान दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

कतर एयरवेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट शाम 5:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से हांगकांग के लिए रवाना होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours