ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: हरिद्वार ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर वीरभद्र स्टेशन के निकट एक अज्ञात युवक की उज्जैनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर तत्काल जीआरपी मौके पर पहुंची. कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है. वहीं ऋषिकेश हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर दो दिनों में यह दूसरी घटना घटित हुई है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही उज्जैनी एक्सप्रेस जब वीरभद्र स्टेशन से चली तो कुछ दूरी पर एक अज्ञात युवक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटाकर ट्रैक क्लियर किया. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस पंचनामा भरने के बाद शव को एम्स की मोर्चरी में रख दिया है.
मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. आसपास के लोगों से भी जानकारी की, लेकिन मृतक को पहचानने से सभी ने इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बता दें कि ऋषिकेश हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर दो दिन में ट्रेन की चपेट में आने की यह दूसरी घटना है.
+ There are no comments
Add yours