ख़बर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर में बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी दो युवकों को डीजे पर अवैध तमंचों के साथ हवा में लहरा कर डांस करना भारी पड़ गया। अवैध तमंचों के साथ डीजे पर युवाओं का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दो युवकों का तमंचे पर डिस्को करना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो में दो युवक का डांस के दौरान तमंचे लहराते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से उनके पास से 315 एवं 12 बोर के तमंचे कारतूस के साथ बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तमंचे हाथ में लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का उद्देश्य समाज में अपना दबदबा बनाना था। दोनों युवकों पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
वहीं, सीओ वैभव सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मौके से तमंचा भी बरामद हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours