ख़बर रफ़्तार, मथुरा: कहते हैं कि अपराधी कितना ही शातिर हो लेकिन सच्चाई एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। ऐसा ही एक ताजा मामला मथुरा जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला ने अपने पति को पति संग मिलकर मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद शातिर तरीके मौत को नेचुरल मौत बता दिया घर वाले सामान्य मौत समझ कर युवक का अंति संस्कार भी कर दिया। उसके बाद परिजनों को बहू पर शक हुआ। विवाहित के मोबाइल को चेक किया तो हत्या के राज खुल गए।
दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले बैंक कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि पत्नी ने पहले पति को भांग के पराठे खिलाकर पति को बेहोश कर दिया। उसके अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया फिर उसे साथ मिलकर करंट लगाकर पति को मौत की नींद सुला दिया। पत्नी के मोबाइल पर परिजनों को प्रेमी से व्हॉट्सऐप चैटिंग भी मिली है। इसके बाद मृतक के चाचा ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
जिले के चौकी बठैनगेट के बैंक कॉलोनी निवासी मनोज की 19 जनवरी को घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में ही मौत हो गई थी। पत्नी आरती ने स्वजन को सूचना दी थी। घरवालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए गांव शेरगढ़ के गांव नगला बटरा में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। इसके बाद घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने 23 जनवरी को आरती के मोबाइल को चेक किया।
व्हाट्सएप चैट से खुला हत्या का राज
व्हॉट्सऐप में पुष्पेंद्र नाम के युवक से चैटिंग मिली। इसमें पता चला कि आरती का पुष्पेंद्र के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। सख्ती से पूछने पर आरती ने बताया, उन्होंने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। पति मनोज को पहले भांग के पराठे खिलाए। इससे उनको नशा हो गया। फिर बेहोशी की हालत में करंट लगाया गया। इसके बाद गला दबा दिया गया। इससे मनोज की मौत हो गई।
पत्नी ने हत्या की बताई ये वजह
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि पति समय से खर्च नहीं दिया जाता था। बार-बार मारपीट की जाती थी। यहां तक बच्चों से भी मारपीट की जाती थी। इसी से तंग आकर हत्या कर दी।
+ There are no comments
Add yours