7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर PM मोदी का बयान, महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लाखपति दीदी सम्मेलन’ में कहा, “महिलाओं की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मैं सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर बताना चाहता हूँ कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे नहीं छोड़ा जाएगा।” पीएम मोदी ने कहा, “हम महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कानूनों को मजबूत कर रहे हैं ताकि सख्त सजा सुनिश्चित की जा सके।”

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इसने पश्चिम बंगाल की ruling तृणमूल कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक कड़ी राजनीतिक लड़ाई को जन्म दिया। जलगांव के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए ऐसा काम किया है जो स्वतंत्रता के बाद की सभी सरकारों ने मिलकर नहीं किया।

बता दें कि NCRB के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर घंटे तीन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं होती हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, 2022 में देशभर में कुल 31,516 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले राजस्थान से सामने आए, जहां 5,399 केस दर्ज हुए। इसके बाद यूपी और मध्य प्रदेश का नंबर आता है। यूपी में 3,690 और 3,029 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।

डाटा से यह भी पता चला है कि बलात्कार के 96 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिसमें आरोपी व्यक्तिगत रूप से महिला को जानता है। इनमें से 2,324 मामलों में आरोपी परिवार का ही कोई सदस्य था, जबकि 14,582 मामलों में आरोपी लिव-इन पार्टनर या दोस्त था। इसके अलावा, 13,548 मामलों में आरोपी पारिवारिक दोस्त या पड़ोसी थे। यानी कि घटना को अंजाम देने वाला कोई अपनी ही जान पहचान का रहा है।

Also read- Bulandshahr News: आवाज देकर रोका फिर मारी 5 गोलियां,सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here