उत्तराखंड में इसी हफ्ते मानसून देगा दस्तक, चारधाम आ रहे हैं तो ध्यान रखें, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने का सुझाव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में तमाम कयासों के बीच आखिरकार जून महीने के ही अंतिम दिनों में मानसून प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 28 जून तक प्रदेश में मानसून दाखिल हो जाएगा. इसका असर अभी से प्रदेश में दिखाई देने लगा है. वैसे तो पिछले दो, तीन दिनों से बारिश राज्य भर के कई क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही है, लेकिन अब आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी आशंका जताई गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक के लिए राज्य भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों को शामिल किया गया है.

माना जा रहा है कि मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है. गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के भी कई जनपदों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. हालांकि मानसून आने के बाद पर्वतीय जनपदों के साथ मैदानी जनपद में भी कई जगह पर तेज बारिश का आकलन किया गया है. इसके लिए लोगों को सतर्क किया गया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए विशेष तौर पर मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. राज्य के चारधाम रूट पर विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं. राज्य सरकार को भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखे जाने का सुझाव दिया गया है. दरअसल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद चारों धामों में मौजूद कैपेसिटी से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे थे. ऐसे में अब मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को देखते हुए यात्रा को विशेष तौर पर रेगुलेट किए जाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में इस जगह बनेगा हेलीपैड, तलाशी जा रही जमीन; इन 16 मंदिरों का भी होगा सुंदरीकरण

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours